header ads

दोहरी नागरिकता किसे कहतें हैं?

 

दोहरी नागरिकता किसे कहतें हैं?


दोहरी नागरिकताः-


दोहरी नागरिकता से तात्पर्य उस नागरिकता से है जिसमें दो देशों की नागरिकता एक साथ प्राप्त हो जाती है। कई बार ऐसा होता है कि एक बच्चे को दोहरी  नागरिकता प्राप्त हो जाती है। रक्त अथवा वंश के आधार पर शिशु को पिता के देश की नागरिकता प्राप्त हो जाती है तथा जन्म स्थान के आधार पर उस देश की नागरिकता मिल जाती है जिस देश में उसका जन्म होता है । उदहारण के लिए एक भारतीय नागरिक इंग्लैंड में अपनी गर्भवती पत्नि के साथ घुमने जाता है वहॉ उसे एक बच्चे का जन्म होता है। ऐसी स्थिति में रक्त संबंध अथवा वंश के आधार पर नवजात शिशु को उसके पिता के देश की नागरिकता मिल जाती है तो दूसरी और जन्म स्थान के सिद्धांत के आधार पर इंग्लैंड की नागरिकता मिल जाती है, परंतु वास्तविकता तो यह है कि एक व्यक्ति दो देशों का नागरिक नहीं बन सकता अथवा दोहरी नागरिकता प्राप्त नहीं कर सकता। ऐसी दशा में शिशु के व्यस्क होने पर उस पर निर्भर करता है कि वह किस देश के नागरिक होने की घोषणा करें। एक देश की नागरिकता ग्रहण करने के साथ उसे दूसरे देश की नागरिकता का त्याग करना पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ