header ads

Typing speed बढ़ाने का आसान तरीका, typing speed kaise badhaye

 


Typing speed बढ़ाने का आसान तरीका, Typing speed kaise badhaye


knowledge with ishwar


नमस्कार दोस्तो  आपका knowledge with ishwar blogspot पर स्वागत है। 


दोस्तो आज हम सीखेंगे की कैसे हम अपनी टाइपिंग स्पीड को बड़ा सकते है। यदि आप किसी ऐसी सरकारी या प्राइवेट नोकरी पर कार्य कर रहे हैं या कार्य करना चाहते हैं जिसमे fast typing की आवश्यकता हो तो आपके मन मे एक बात तो अवश्य आती ही होगी कि किस तरह हम अपनी typing speed बढ़ाये, जिससे हम ऐसी जॉब्स को प्राप्त कर सके ओर हम बेझिझक fast typing करें।


आज के युग मे कम्प्यूटर्स का चलन है सभी कार्य इनसे ही संचालित होते है। ऐसे में यदि आपको typing याद है और आपकी typing speed अधिक है तो आपको डरने की आवश्यकता नही है और यदि कम भी है तो डरने की आवश्यकता नहीं है  क्योंकि इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल ही जायेगा कि किस तरह हम अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाये।


Typing speed बढ़ाने का आसान तरीका


knowledge with ishwar


दोस्तो जैसा कि ज्ञातव्य है कि आजकल typing से सम्बंधित प्रतियोगी एवम अन्य परीक्षाओं जैसे ssc, cpct exams में हमे डर सताता है कि हम इतने कम समय में इतनी स्पीड कैसे बढ़ाएं। क्योंकि यहां हिन्दी ओर अंग्रेजी दोनों प्रकार की typing test लिए जाते हैं। 

तो दोस्तो अधिक वक्त न लेते हुवे हमारी शानदार पोस्ट की ओर चलते हैं।


Typing speed बढ़ाने का आसान तरीका


knowledge with ishwar


typing speed kaise badaye


1️⃣  सही keyboard का उपयोग:- 


 Typing speed में यदि आप तेजी लाना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन keyboard होना चाहिए। 

जैसा कि आप देखते हैं  आप typing  करते हैं तो बहुत बार कुछ शब्द आपसे टाइप ही नही होते वे इसलिए नही हो पाते क्योंकि आपके keyboard जिससे आप टाइपिंग करते हैं तो उनकी कुछ keys खराब हो जाती है वे सही से press नही हो पाती तो आपको दोबारा उसे प्रेस करने के लिए रुकना पड़ता है, जिससे आपके समय की बर्बादी होती है तथा आपकी टाइपिंग स्पीड कम आती है। अतः दोस्तो आप समझ ही गए होंगे की सही keyboard का होना typing speed बढ़ाने का प्रथम चरण है। 

दोस्तो आपको mechanical keyboards use करने चाहिए जिससे स्पीड बढ़ सके।


2️⃣  बैठने का तरीका:-


आप जब टाइपिंग करते हैं तो आपके बैठने की स्थिति के कारण भी आपकी typing speed प्रभावित होती है।


Typing करते समय हमें कुर्सी पर बैठकर टाइप करना चाहिए और typing करते समय हमें सीधे बेठना चाहिए जिससे हमें बैठने में सुविधा हो और typing सही से हो सके। इसके साथ ही आपके laptop या pc, computer आपकी कुर्सी से थोड़ी ऊंचाई की table पर होना चाहिए। जिससे कुर्सी ओर table के सही संतुलन के साथ हमे typing करने में कोई समस्या न हो।


knowledge with ishwar


3️⃣  typing में रुचि:-


 दोस्तो आप टाइपिंग कर रहे हैं पर आपकी typing करने में कोई रुचि ही नही है तो typing speed बढ़ने का सवाल ही नही उठता। आप जिस कार्य को कर रहे हैं वह कार्य तब तक आप श्रेष्ठता से नही कर सकते जब तक की आपकी उसमे रुचि न हो। अतएव आप typing speed बढ़ना चाहते हैं तो typing के प्रति अपनी रुचि को जाग्रत करें।


 Typing speed बढ़ाने का आसान तरीका


knowledge with ishwar


4️⃣  keyboard को याद करले:-


दोस्तों keyboard को याद करले से मेरा आशय यह है कि keyboard की keys को इस तरह से अपने दिमाग मे फिट करले की आपको कोई भी key भुलाए नही ओर जब आप type करे तो आपके हाथ अपने आप चले। यदि आप typing कर रहे हैं ओर वास्तव में typing speed को बढ़ाना चाहते हैं पर आपको ये भी याद नहीं है कि कौनसा शब्द किस keys से type होगा तो  निश्चित तौर पर आप गलतियों को करने के साथ साथ typing speed भी नही बड़ा पाएंगे।

इसके लिए  keyboard को अपने दिमाग में फिट कर लीजिए ओर साथ ही ध्यान रखे कि किस key को press करने से कौनसा शब्द लिखायेग। 


5️⃣   keyboard पर उंगलियों को रखने का सही क्रम:-


दोस्तो टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आपको keyboard पर उंगलियों को रखने का सही क्रम याद होना चाहिए। जिससे आपकी typing स्पीड बढ़ सके।


6️⃣  shourtcut keys का अधिक से अधिक इस्तेमाल:-


दोस्तो यदि आपको typing के सभी shourtcut keys याद है और उन्हें आप typing करते समय फुर्ती से इस्तेमाल करना जानते हैं तो निश्चित तौर पर आपकी typing स्पीड बढ़ जाएगी क्योंकि आपको बार बार mause का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।आप shourt cut keys को use कर अपनी typing स्पीड में व्रद्धि कर सकते हैं। अतः आप shourt cut keys को अच्छे से याद कीजिये।


Microsoft offiice word shourtcut keys part-01 देखने के लिए यहां click करे


Microsoft office word shourt cut keys पार्ट-02 देखने के लिए यहां क्लिक करें।


7️⃣  Accuracy:-


यदि आप Typing speed भी बढ़ाना चाहते हैं और गलतियां भी दोहराते है तो आप गलतफहमी में है । आपकी typing speed को बढ़ाने के लिए गलतियों को दोहराना बन्द करना होगा। यदि आपकी accuracy का percentage अधिक है तो आप आसानी से अपनी typing speed बड़ा सकते हैं।

इसलिए अपनी typing में accuracy लाइये।


8️⃣  लक्ष्य:-


Typing speed बढ़ाने के लिए एक लक्ष्य बनाइये  और उसे पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहिए। अपने मन मे धारणा बना लीजिये। जैसे की आज 40 शब्द प्रति मिनिट type करना है तो करना है। यदि आप इस प्रकार लक्ष्य बना लेंगे तो आप जल्द ही अपनी typing speed में उल्लेखनीय व्रद्धि करेंगे।


 Typing speed बढ़ाने का आसान तरीका


knowledge with ishwar


9️⃣    prectice:-


किसी भी कार्य को करने में यदि उपलब्धि हासिल करनी है तो उस कार्य का बार बार अभ्यास करते रहिये

जैसा कि कहा भी गया है  कि- " करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान" अर्थात बार बार अभ्यास करने से मूर्ख भी ज्ञानी बन जाता है। अतएव typing speed बढ़ाने की prectice करते रहिए आपकी typing speed जरूर बढ़ेगी। इसके लिए आपको प्रति दिन type करना चाहिए। इस तरह आप typing स्पीड बढ़ा सकते हैं।


🔟  typing tutor ओर tools:-


आज कल कई टाइपिंग ट्यूटर ओर टूल्स है जिनका उपयोग करके आप यकीनन आपकी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं। typing master, india typing, soni typing tutor, sonma typing आदि का उपयोग करके आप typing speed में व्रद्धि कर सकते हैं। इन typing tutors का इस्तेमाल करने के साथ आप typing game खेलकर भी आपकी speed को बढा सकते हैं। 

इन typing tutors में  आपको लिखने के लिए writing article भी मिल जाएंगे जिनसे देखकर आप आसानी से type कर सकते हैं साथ ही आपको typing से जुड़ी जानकारी जैसे आपकी किस ऊँगली द्वारा क्या प्रेस करना है पता चल जाएगा। इसके साथ ही accuracy, typing speed word per minute आदि ज्ञात हो जाएंगे ओर इन typing tutors में typing से रिलेटेड video game होते हैं जिनसे आप typing को intrest लेकर करेंगे।


1️⃣1️⃣  typing course:-


Typing course करके आप आसानी से अपनी typing speed को बड़ा सकते हैं। इन कोर्स को करने के लिए आपको फीस की राशि का भुगतान करना होगा किंतु typing course में आपको typing speed बढ़ाने व typing से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी।


knowledge with ishwar


 Typing speed बढ़ाने का आसान तरीका


knowledge with ishwar


तो दोस्तों मुझे विश्वास है कि आप इस post article को पढ़कर आसानी से अपनी typing speed को बढ़ा सकते हैं।

तो दोस्तों यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो plz comment में जरूर बताइएगा साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों में अधिक से अधिक संख्या में शेयर कीजिए तथा इसी तरह बने रहिये हमारे साथ knowledge with ishwar पर।


Thanks for reading my article


 Typing speed बढ़ाने का आसान तरीका


knowledge with ishwar



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ