header ads

Ms word keyboard shortcut keys part -02



Part :- 02 ( imp shortcut keys )


Ms word  keyboard shortcut keys 


Knowledge with ishwar


नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, knowledge with ishwar blogspot पर। आपको ज्ञात ही होगा कि हम अभी ms word से releted shourtcut keys को याद कर रहे हैं , यह post ms world shourt cut keys का second part है। 

यदी आपने अभी तक first part नही देखा है तो देख लीजिए, जिसमे ms world में keyboard के A से लगाकर Z तक के shourt cut keys हमने याद कर लिए थे और अच्छे से समझ लिए थे, आज के आर्टिकल में हम इसके आगे की shourtcut keys को याद करेंगे और समझेंगे कि कैसे इनका प्रयोग किया जाता है।

तो दोस्तो आइए हम शुरुआत करते है आज के शानदार topic की,


Ms word  keyboard shortcut keys :-


Knowledge with ishwar


 🔴  Ctrl+Shift के साथ +  ➡️ ( Super script ) 


इस key का use करके आप आपके द्वारा selected text को दूसरे text की अपेक्षा छोटा और उनके ऊपर होना प्रतीत करेंगे उदहारण के लिए जब आप keyboard से 2nd type  करते हैं तो पीछे के nd 2 की अपेक्षा ऊपर की ओर होते हैं तो इसे ही सुपरस्क्रिप्ट कहा जाता है।

इसके लिए आपको वह text select कर लेना है जिसे आप superscript करना चाहते हैं ।उसके बाद आपको  Ctrl+Shift के साथ + click कर देना है आपके सिलेक्टेड text superscript की तरह अन्य कंटेंट की अपेक्षा उपर की ओर हो जाएंगे।


Typing speed बढ़ाने का आसान तरीका, typing speed kaise badhaye


🔴  Ctrl के साथ =  ➡️  ( Subscript )


 इस  shortcut key का use करके आप आपके द्वारा selected text को दूसरे text की अपेक्षा छोटा और उनके नीचे होना प्रतीत करेंगे तो इसे ही सबस्क्रिप्ट कहा जाता है।


इसके लिए आपको वह text select कर लेना है जिसे आप subscript करना चाहते हैं ।उसके बाद आपको  Ctrl के साथ = click कर देना है आपके सिलेक्टेड text subscript की तरह अन्य कंटेंट की अपेक्षा निचे की ओर हो जाएंगे।


whatsapp पर किसी भी कांटेक्ट को डिलीट कैसे करे?


whatsapp ka font kese change kare in hindi


🔴  Ctrl+Alt+I  ➡️ ( print preview )


इसका उपयोग करके आप देख सकते हैं कि आपके द्वारा type किया गया पेज या मेटर print होने पर किस प्रकार से दिखाई देगी अर्थात हम उसका प्रिंट preview देख सकते हैं।

इसके लिए आपको Ctrl+Alt+I click करना है तो आपका प्रिंट प्रिव्यू show हो जाएगा।


🔴   Ctrl+Enter  ➡️ ( Page break )


इस key का उसे करके आप अपने page को आसानी से break कर सकते हैं अर्थात page break कर सकते हैं।

इसके लिए आपको जहां से page break करना है वहां क्लिक करना है और उसके बाद Ctrl+ Enter क्लिक कर देना है आआपक page वहां से break होकर अलग अलग हो जाएगा।


Ms word  keyboard shortcut keys :-


Knowledge with ishwar


🔴   Ctrl+Shift+Enter  ➡️ ( column break )


इसका उपयोग करके आप अपने page में जिस में आप typing कर रहे हैं उसमें column break कर सकते हैं।


इसके लिए आपको सबसे पहले उस स्थान पर click करना है जहां से आप कॉलम ब्रेक करना चाहते हैं। इसके बाद आपको Ctrl+Shift+Enter  click कर देना है आपके page में column break हो जाएगा।  


🔴  Ctrl+ Home  ➡️ 


इस शॉर्टकट key का उपयोग करके आप भले से किसी भी पेज ओर किसी भी जगह हो अपने पहले पेज के शुरू में चले जायेंगे अर्थात जहां से आपने type करना start किया था वहां चले जायेंगे।


इसके लिए आपको Ctrl+ Home को एक साथ click करना पड़ेगा और आप पहले page की शुरुआत में चले जायेंगे।

 


🔴  Ctrl+End   ➡️


इस शॉर्टकट key का उपयोग करके आप भले से किसी भी पेज ओर किसी भी जगह हो आप अपने आखिरी पेज के आखिरी में चले जायेंगे अर्थात जहां पर आपने type करना end किया था या बंद किया था, वहां चले जायेंगे।


इसके लिए आपको Ctrl+ End को एक साथ click करना पड़ेगा और आप आखिरी page के अंत में चले जायेंगे।


🔴  Ctrl+Shift+ P  ➡️ ( Font Size change )


इस key का use करके आप अपनी कंटेट या text के पेज का font size को change कर सकते हैं।


इसके लिए आपको अपने keyboard से  Ctrl+Shift+ P click करना है आपकी स्क्रीन पर एक font बॉक्स open होगा उसमे आपको font size का option होगा ओर उस पर क्लिक करके आप size बढ़ा या घटा सकते हैं।


Ms word  keyboard shortcut keys :- 


Knowledge with ishwar


🔴  Ctrl+ [   ➡️

ईस पर click करके आप अपनी font size को 1 पॉइंट कम कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने keyboard से Ctrl+ [ click करना है इससे आपकी font 1 point कम हो जाएगी।


🔴Ctrl+]    ➡️


ईस पर click करके आप अपनी font size को 1 पॉइंट बड़ा कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने keyboard से Ctrl+ ] click करना है इससे आपकी font 1 point आगे बढ़ जाएगी या अधिक हो जाएगी।


🔴  Ctrl+F12      ➡️


इस पर click करके आप किसी भी file को open कर सकते हैं। यह Ctrl+O shourtcut key के जैसा ही कार्य करता है।


इसके लिए आपको Ctrl+F12 click करना है, इस तरह से click करके आप किसी भी file को open कर सकते है।


🔴  Ctrl+Space bar  ➡️


इस key का इस्तेमाल कर आप आपकी font को default डिफॉल्ट फ़ॉन्ट में change कर सकते हैं।


इसके लिए आपको वह text select करना है जिसे आप highlighted text के font को default font में बदलना चाहते  हैं। उसके बाद जैसे ही आप key का use करेंगे आपका font default font में कन्वर्ट हो जाएगा।


🔴  Ctrl+F4  ➡️ ctrl +W के समान कार्य


इस key का use करके आप ctrl +W के जैसे ही file को close कर सकते हैं।


इसके लिए आपको Ctrl+F4 click करना है बस आपकी जिस file पर आप कार्य कर रहे हैं या जिसे close करना चाहते हैं ।

आपकी file close हो जाएगी।


Ms word  keyboard shortcut keys :-


Knowledge with ishwar



🔴  Ctrl+Shift+D  ➡️


इस शॉर्टकट key का उपयोग करके आप आपके मैटर के किसी भी text के नीचे डबल अंडरलाइन कर सकते हैं।


इसके लिए आपको सबसे पहले वह text select करना है जिसके नीचे आप double underline करना चाहते हैं  फिर अपने mouse से Ctrl+Shift+D  click करना है बस आपके सिलेक्टेड text के नीचे double underline आ जायेगी।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि अच्छा लगा हो तो like ओर शेयर करें साथ ही यदि आर्टिकल से जुड़ी कोई समस्या आ रही है या मुझसे कुछ गलती हुई हो तो commemt कर जरूर बताएं। साथ ही comment कर post के प्रति अपने विचार प्रकट करें। आगे की shourtcut key हम अगले पार्ट में देखेंगे साथ ही ऐसे ही ओर ज्ञानवर्धक आर्टिकल पड़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ knowledge with ishwar blogspot पर।


 thanks for reading my article


Ms word  keyboard shortcut keys :-


Knowledge with ishwar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ