header ads

Whatsapp ka font kese change kare?

Whatsapp ka font kese change kare? whatsapp ka font style kese chage kare? whatsapp ko stylish kese banaye? font stylel kya hota he? whatsapp ka writing style kese change kare?


Whatsapp ka font change kese kare?



Whatsapp ka font kese change kare?


knowldege with ishwar


दोस्तों आप सभी व्हाटसअप्प (whatsapp)को युज use तो करते ही होंगें और आपके मन में अपने व्हाट्अप्प  (whatsapp) को स्टाईलिश (stylish) बनाने का ख्याल तो आता ही होगा। साथ ही आप ये भी सोचतें हैं कि कैसे आप अपने व्हाटसअप्प  (whatsapp)  को डिजाइन (design) करें जिससे देखने वाला आपके व्हाटसअप्प को देखते ही रह जाये। 


साथ ही आप भी अपने व्हाटसअप्प  (whatsapp)  पर समय समय पर कुछ न कुछ बदलाव करने की सोचते ही होगें क्योंकि अपने व्हाटसअप्प को आप युज करते चले जाते हैं तो आपको वो बोरिंग लगने लगता है। 


दोस्तों जैसा की आप जानतें ही हैं कि परिवर्तन संसार का नियम है। 

और जब आप अपने व्हाटसअप्प पर कुछ भी बदलाव कर देते हैं तो आपको आपका व्हाटसअप्प नया नया सा और स्टाईलिश भी दिखेगा। साथ ही आप व्हाटसअप्प को युज करने में बोरिंग भी नहीं होंगंे।

तो आपको आज हम इस ब्लॉग की सहायता से अपने व्हाटसअप्प  (whatsapp) को डिजाईनिंग बनाने का उपाय बताने वाले हैं। 


दोस्तो आप आपके फोन में सिंपल सी फोंट को युज करतें हैं जिससे वो सामान्य सी हि दिखाई देती है।


आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेगें जिसे अपनाकर आप आसानी से अपने 

व्हाटसअप्प की फांट (font) को चेंज  (chage) करके फ्रेश महसुस करेंगें।


Whatsapp ka font kese change kare?


knowldege with ishwar


तो चलिए दोस्तों शुरूआत करतें हैं उन टिप्स की जिन्हें आप अपनाकर आसानी से अपने ब्लॉग को सुदर और आकर्षक बना सकतें हैं।


1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने व्हाटसअप्प को ओपन कर लेना है। जैसे ही आप व्हाटस अप्प को ओपन करतें हैं सबसे ऊपर राईट साईड की ओर थ्री डोटस दिखाई देंगें। आपको सिंपली उन पर क्लिक कर देना है।


2. जैसे ही आप उन थ्री डोटस (three dots) पर क्लिक करोगे। आपके सामने एक आप्शन बॉक्स खुल जायेगा। जिसमें बहुत सारे आप्शन होगें। 


दोस्तों में जीबी व्हाटसअप्प युज करता हॅु तो मेरे व्हाटसअप्प पर सबसे ऊपर जिबी सेटिंग्स (gb settings) लिखा रहता है। आपके इसमें क्या लिखा रहता है ये मुझे पता नहीं हैं।


3. तो आप जैसे ही जीबी सेटिंग्स (gb settings) को ओपन करते हो आपके  जीबी सेटिंग्ज (gb settings) का बॉक्स ओपन हो जायेगा। जिसमें युनिवर्सल (universal) नाम का एक ऑप्शन होगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।


Whatsapp ka font kese change kare?


knowldege with ishwar

4. जैसे ही आप युनिवर्सल  (universal) पर क्लिक करतें हैं आपके सामने एक नया इंटरफेस (interface) ओपन हो जायेगा। जिसमें कुछ ऑप्शन होंगें। आपको उनमें स्टायल्स लुक एंड फील style (look and feel) नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर देना है। 


5. आपके द्वारा क्लिक करने पर एक नया इंटरफेस ओपन हो जायेगा। जिसमें आपको सिंपली सबसे निचे चले जाना जिसमें निचे लिखा होगा फोंट स्टाईल (font style)। बस आपको उस पर क्लिक कर देना है।


6. आप जैसे ही फोंट स्टाईल  (font style) पर क्लिक करतें हैं आपके सामने बहुत सारी स्टायलिश फांण्टस (stylish fonts) खुलकर सामने आ जायेगी। आप अपनी पसंद के अनुसार और इच्छा के अनुसार किसी भी फोंट  (font)को चुस कर लिजिये। 


7. अब आप जैसे ही फोंट पर चुज (choose) करके बाहर की ओर आयेंगंे तो आपकी पुरानी वाली फोंट के स्थान पर नयी फोंट शो होती होगी।


यदि आपको ये फोंट अच्छी नहीं लगी है तो आप दोबारा से इसी प्रक्रिया को अपनाकर अपनी ईच्छा के अनुसार किसी भी फोंट को चुन सकते हैं।


Whatsapp ka font kese change kare?

knowldege with ishwar

आशा करता हॅु दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताये गये टिप्स पसंद आये होगंे और उम्मीद करता हॅु इन टिप्स को फॅालो करके आप आपके फोन में व्हाटसअप्प पर आसानी से किसी भी फोंट को चुस करके अपने व्हाटसअप्प को स्टायलिश बनाकर आनंद उठा रहें होंगे।


यदि आपको हमारे द्वारा प्रोवाईड (provide) की गयी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो और दोस्तों को शेयर करे साथ ही अन्य सोशल मिडिया के प्लेटफार्मस् पर इस आर्टिकल को शेयर करें जिससे अन्य लोगों को भी इस प्रकार की समस्याओं को सुलझाने में आसानी हो।


दोस्तांे यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है या आप इस पोस्ट की सहायता से किसी भी फोंट को नहीं चुन पा रहे हैं तो आप कमेंट बॉक्स  (comment box)में अपनी समस्या लिखे या आप कांटेक्ट अस पेज  (contact us page)पर जाकर किसी भी प्रश्न को लिख सकते हैं जो मुझे मेल पर प्राप्त हो जायेगा। उसके द्वारा में आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा।


Whatsapp ka font kese change kare?

knowldege with ishwar

thanks for reading my article

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ