header ads

whatsapp contact ko delete kese kare? in hindi

whatsapp contact ko delete kese kare? , व्हाट्सअप्प कॉन्टेक्ट को डिलिट कैसे करे ? how to delete any contact number from whatsapp ? how to delete whatsapp contact permanently? android phone me whatsapp se kisi bhi contact number ko hamesha ke liye delete kese kare?  व्हाटसअप्प से कांटेेेक्ट डिलिट कैसे करें ? 


Whatsapp se kisi bhi contact ko delete kese kare



whatsapp contact ko delete kese kare? in hindi


नमस्कार दोस्तों आपका हमारे नये आर्टीकल (article) में स्वागत है। दोस्तो आप कई बार आपके व्हाट्सअप्प (whatsapp) पर ऐसे कांटेक्ट (contact) सेव हो जाते हैं जो आपके किसी भी काम के नहीं है या आप नहीं चाहतें हैं कि आपके व्हाट्सअप्प  (whatsapp) पर उस व्यक्ति का कांटेक्ट (contact) सेव रहे या कई बार आप किसी उद्देश्य विशेष के लिए किसी व्यक्ति को अपने व्हाटसअप्प (whatsapp) पर ऐड करतें हैं और काम खत्म होने पर आप उस कांटेक्ट (contact) को डिलिट (delete) करना चाहतें हैं या हटाना चाहतें हैं किंतु आपको पता नहीं है कि कैसे हटाये ? तो घबराईये नहीं  आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स (tips) बताने वाले हैं जिनकों आप स्टेप बाय स्टेप (step by step) फॉलो  (follow) कर अपने व्हाट्सअप्प  (whatsapp) पर से किसी भी कांटेक्ट (contact) को आसानी से डिलिट (delete) कर सकतें हैं या हटा सकतें  है।


तो चलिये शुरूआत करतें हैं उन आसान से टिप्स (tips) की जिन्हें आपको स्टेप बाय स्टेप (step by step) फॉलो (follow) करते जाना है और आप आपके व्हाट्सअप्प  (whatsapp) से किसी भी कॉटेक्ट (contact) को आसानी से रीमुव (remove) कर देंगें।

whatsapp contact ko delete kese kare? in hindi


दोस्तों उससे पहले में आपको बता दुं की मैं जिबी व्हाट्सअप्प (Gb whatsapp) युज् (use) करता हॅु और उसी के अनुसार सारे टिप्स रहेंगें यदि आप  सिंपल व्हाटसअप्प  (whatsapp) ही युज करते हो तो डरने या घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हैं टिप्स यही रहेगें।


व्हाट्सअप्प से किसी भी कांटेक्ट को डिलिट कैसे करें ?


व्हाट्सअप्प  (whatsapp) से किसी भी कांटेक्ट (contact) को डिलिट (delete) करने के आसान टिप्सः-


1. तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने व्हाटसअप्प  (whatsapp) को ओपन  (open) कर लेना है। ओपन करने के बाद आप के सामने व्हाटसअप्प  (whatsapp) का इंटरफेस (interface) ओपन हो जायेगा। इसके बाद आपको उस कांटेक्ट (contact) को चुन लेना है जिसे आप डिलिट (delete) करना चाहते हो।


2. तो दोस्तों उसके बाद आपको उस कांटेक्ट (contact) पर क्लिक (click) कर देना है। जैसे ही आप उस कांटेक्ट पर क्लिक करेंगें आपके सामने उस कांटेक्ट के साथ जो भी चैटिंग (chating) की है या आम बात की है वो ओपन हो जायेगी।

Whatsapp se kisi bhi contact ko delete kese kare


3. उसके बाद आपको ऊपर जहां कांटेक्ट (contact) का नाम और प्रोफाइल फोटो (profile picture or dp) दिखाई देता है उसके राईट साईड (right side) में थ्री डोट्स (three dots) दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक कर देना है।


Whatsapp se kisi bhi contact ko delete kese kare



4. उसके बाद आप जैसे ही थ्री डोट्स  (three dots) पर क्लिक करेंगें आपके सामने एक ऑप्शन बॉक्स (option box) ओपन हो जायेगा जिसमें सबसे ऊपर व्यु कांटेक्ट (view contact) नाम का विकल्प रहेगा आपको उस व्यु कांटेक्ट  (view contact) नाम के ऑप्शन (option)  पर क्लिक (click) कर देना है।


Whatsapp se kisi bhi contact ko delete kese kare



5. इसके बाद आपके सामने उस व्यक्ति जिसे आप अपने व्हाटॅसअप्प  (whatsapp) से डिलीट (delete) करना चाहतें हैं की प्रोफाईल (profile) खुल कर सामने आ जायेगी।

6. आपको प्रोफाइल फोटो (profile photo or dp) की राईट साईड (right side) थ्री डोटस (three dots) दिखाई देेंगें आप जैसे ही उन पर क्लिक करेंगें आपके सामने कुछ ऑप्शन का एक बॉक्स (box) ओपन हो जायेगा। जिसमें व्यु इन ऐड्रेस बुक (view in adress book) नाम का ऑप्शन रहेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। 

Whatsapp se kisi bhi contact ko delete kese kare




Whatsapp se kisi bhi contact ko delete kese kare


whatsapp contact ko delete kese kare? in hindi


knowldegewithishwar.blogspot.com

7. आप जैसे ही व्यु इन ऐड्रेस बुक (view in adress book) पर क्लिक करेंगें आपके सामने एक नया कांटेक्ट (contact) का इंटरफेस ओपन हो जायेगा जहां से आप कांटेक्ट को एडिट (edit), शेयर (share), डिलीट (delete), ब्लॉक (block) आदि कर सकतें हैं। आपको सिंपली सबसे निचे चले जाना है जहां राईट साईड (right side)  में थ्री डोटस (three dots) अर्थात मोर (more) का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है।


Whatsapp se kisi bhi contact ko delete kese kare



8. आपके द्वारा थ्री डोटस (three dots) अर्थात मोर (more) पर क्लिक करने पर वहां एक छोटा सा ऑप्शन बॉक्स (option box) ओपन हो जायेगा जिसमें आपको सबसे ऊपर डिलिट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक (click) कर देना है।


Whatsapp se kisi bhi contact ko delete kese kare



9. आप जैसे ही डिलीट (delete) पर क्लिक (click) करेंगें आपके लिए एक और कंफर्म बॉक्स (cofirm box of recycle bin) ओपन हो जायेगा। जिसमें आपसे फिर पुछा जायेगा कि क्या आप इस कांटेक्ट (contact) को रिसाइकल बीन (recycle bin) में मुव (move) करना चाहतें है ?  निचे दो ऑप्शन (option) होगें , यदि आप उसे डिलिट नहीं करना चाहतें हैं तो केंसेल (cancel) तथा दुसरा रहेगा मुव (move) मतलब हॉ हम डिलिट करना चाहतें हैं


Whatsapp se kisi bhi contact ko delete kese kare


10. आप जैसे ही मुव (move) पर क्लिक करेंगें कांटेक्ट आपके व्हाटसअप्प (whatsapp) से हमेशा के लिए डिलिट हो जायेगा।

अब आपके द्वारा जैसे ही मुव (move) पर क्लिक किया जायेगा आप वापस से प्रोफाइल फोटो  (profile picture or dp) के इंटरफेस (interface) के वहां आ जायेंगें। वहां अब आपको प्रोफाइल फोटो (profile picture or dp) के निचे जहां नाम और नंबर  (contact name or number) होतें हैं वहां से कांटेक्ट नाम  (contact name) डिलिट हो जायेगा और सिर्फ नंबर ही दिखाई देंगें 


whatsapp contact ko delete kese kare? in hindi


knowldegewithishwar.blogspot.com

अब आप जब आपके व्हॉटसअप्प (whatsapp) के होम पेज (home page) पर जायेंगें वहां आपको नाम (contact name) के स्थान पर डिलिट किये गये नाम के कांटेक्ट नंबर (contact number) दिखाई देंगें आप यदि कांटेक्ट नंबर को भी डिलिट करना चाहतें हैं तो आपको उन कांटेक्ट नंबर पर थोडी देर तक क्लिक (click) करके रखना है या दबा के रखना है। जिससे आपके द्वारा क्लिक किये गये कांटेक्ट नंबर सिलेक्ट  ( select) हो जायेंगें 


उसके बाद जैसे ही कांटेक्ट नंबर को सिलेक्ट (select) किया जाता है। अब आपके सामने ऊपर की ओर कुछ आप्शन (option) दिखाई देंगें। उन विकल्पों में डिलिट का आइकॉन (icon) भी होगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है। 


अब आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगें आपसे कंफर्म के लिए पुछेगा जिसे आप जैसे ही डिलिट करेंगें आपके व्हाट्सअप्प (whatapp) से कांटेक्ट के साथ उसके साथ की गई सारी चैटिग (chating) भी आसानी से डिलिट हो जायेगी।


आशा है दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताये गये टिप्स पसंद आये होगें और उम्मीद करता हॅु, इन टिप्स को फॅालो (follow) करके आप आपके फोन से आसानी से किसी भी कांटेक्ट को डिलिट कर पायेंगें।


यदि आपको हमारे द्वारा प्रोवाईड (provide) की गयी जानकारी (information) पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर (share) करे साथ ही अन्य सोशल मिडिया (social media) के प्लेटफार्मस् (plateform) पर इस आर्टिकल (article) को शेयर (share) करें जिससे अन्य लोगों को भी इस प्रकार की समस्याओं को सुलझाने में आसानी हो।


whatsapp contact ko delete kese kare? in hindi


knowldegewithishwar.blogspot.com

दोस्तों यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है या आप इस पोस्ट की सहायता से किसी भी कांटेक्ट को डिलिट नहीं कर पा रहें तो आप कमेंट बॉक्स (comment box) में अपनी समस्या लिखे या आप कांटेक्ट अस (contact us) पेज (page) पर जाकर किसी भी प्रश्न को लिख सकते हैं जो मुझे मेल पर प्राप्त हो जायेगा। उसके द्वारा में आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा


thankyou for reading my article


if you liked this information share with your friends.


knowldegewithishwar.blogspot.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ