header ads

whatsapp ke notification ko on/off kese kare?


व्हाटसअप्प पर नोटिफिकेशन कैसे चालु करें? व्हाटसअप्प पर नोटिफिकेशन कैसे बंद करें। व्हाटसअप्प नोटिफिकेशन की सेटिंग कैसे करें। व्हाटसअप्प की नोटिफिकेशन ऑन कैसे करें। whatsapp ke notification ko on/off kese kare? whatsapp ke notification on kaise karen?


whatsapp ke notification ko on/off kese kare?



whatsapp ke notification ko on/off kese kare?


knowledgewithishwar.blogpot.com


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की नयी ब्लॉग पोस्ट में इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि कैेसे आप आसानी से अपने whatsapp के notification को ऑन/ ऑफ on/off कर सकते है। 


दोस्तों whatsapp में जब हमें किसी का मेसेज आता है तो हमें हमारे फोन में एक नोटिफिकेशन साउंड notification sound  सुनाई देता है। ठीक इसी प्रकार हम यदि किसी को whatsapp के माध्यम से मेसेज करते हैं तो उसके फोन में भी उसी प्रकार से मेसेज का नोटिफिकेशन साउंड सुनाई देता है। 


दोस्तों जब आप कोई काम कर रहे होतें हैं और बार बार आपके फोन में नोटिफिकेशन साउंड आने लगे तो जाहिर सी बात है आप परेशान हो जायेंगें और आप अपने काम को मन लगाकर न कर पायेंगें और आपका ध्यान बार बार नोटिफिकेशन साउंड की और होने  से आपका माइंड डिस्टर्ब mind disturb होगा। 

आज हम आपको ऐसे दो तरिके बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से अपने व्हाटसएप्प का नोटिफिकेशन ऑफ off कर सकते हैं। 


whatsapp ke notification ko on/off kese kare?


तो दोस्तों शुरूआत करतें हैं पहले तरिके की:-


1. दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपने whatsapp को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको ऊपर राईट साईड में थ्री डॉटस पर क्लिक कर देना है।


2. जैसे ही आप थ्री डॉटस पर क्लिक करेंगें आपके सामने एक ऑप्शन बार खुल जायेगी आपको उसमें निचे की साइड में सेटिंग setting का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है। 


3. आपके सेटिंग setting ऑप्शन पर क्लिक करते है। आपके सामने एक नया इंटरफेस interface ओपन हो जायेगा। जिसमें आपको एक ऑप्शन नोटिफिकेशन का दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।


4. आप जैसे ही नोटिफिकेशन notification पर क्लिक करतें हैं आपके सामने कंसर्वेशन टोन conservation tone का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसको ऑफ कर देना है।  जिससे आपकी चेट chat साउंड sound ऑफ हो जायेगी। 


5. इसके बाद आपको निचे whatsapp मेसेज नोटिफिकेशन टोन  msg notification tone पर क्लिक कर उसे साइलेंट silent कर देना है। 


6. इसके बाद निचे वाइब्रेट vibrate को भी ऑफ कर देना है। इस प्रकार से ऑफ नोटिफिकेशन साउंड को ऑफ कर सकते हैं।


whatsapp ke notification ko on/off kese kare?


दुसरा तरिकाः-


1. आपको अपने व्हाटसएप्प पर थोडी देर क्लिक करके रखना है। आपके सामने तीन चार ऑप्शन दिखाई देगंे उसमें एक ऑप्शन आई बटन (i) button अर्थात एप्प इनफो app info के नाम से होगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है। 


2. उसके बाद उसमें शो नोटिफिकेशन show notification  से रिलेटेड ऑप्शन जिन्हें आप बंद करना चाहतें हैं । ऑफ कर देना हैं


अब आपके whatsapp में किसी भी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन साउंड नहीं सुनाई देगा।

इसके अतिरिक्त आप फोन की सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक कर देना उसके बाद आपके सामने बहुत से एप्प आ जायेंगें आप व्हाटसअप्प के नोटिफिकेशन ऑफ करना चाहते हो तो उसे आप वहांा से भी ऑफ कर सकते हैं।


whatsapp ke notification ko on/off kese kare?


आशा करता हॅु दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताये गये टिप्स पसंद आये होगंे और उम्मीद करता हॅु इन टिप्स को फॅालो करके आप आपके फोन में whatsapp पर आसानी से नोटिफिकेशन को ऑफ कर पायेंगें।


यदि आपको हमारे द्वारा प्रोवाईड provide की गयी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो और दोस्तों को शेयर करे साथ ही अन्य सोशल मिडिया के प्लेटफार्मस् पर इस आर्टिकल को शेयर करें जिससे अन्य लोगों को भी इस प्रकार की समस्याओं को सुलझाने में आसानी हो।


दोस्तांे यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है या आप इस पोस्ट की सहायता से व्हाटसएप्प नोटिफिकेशन ऑफ नहीं कर पा रहें तो आप कमेंट बॉक्स comment box में अपनी समस्या लिखे या आप कांटेक्ट अस पेज contact us page पर जाकर किसी भी प्रश्न को  सकते हैं जो मुझे मेल पर प्राप्त हो जायेगा। उसके द्वारा में आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा।


knowledge with ishwar


thanks for reading my article

whatsapp ke notification ko on/off kese kare?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ