header ads

मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों को याद करने की trick in hindi

मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों को याद करने की trick in hindi


नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के आर्टीकल में हम आपको बताने वाले हैं कि मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य कोन कौन से हैं और इन्हें आप ट्रिक के माध्यम से कैसे याद कर सकते हैं?

तो दोस्तों इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आपको निचे लिखी हुई ट्रिक को अच्छे से याद कर लेना है तथा अपने दिमाग में फिट कर लेना है। 

तो आइये दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए आपको ले चलते हैं सिधे मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों को याद करने की ट्रिक की ओरः-


उससे पहले आपको बतादे की 05 राज्यो की सिमा मध्यप्रदेश की सिमा से लगी हुई हैं।


1. गुजरात

2. महाराष्ट्र

3. राजस्थान

4. उत्तरप्रदेश

5. छत्तीसगढ़


तो चलिये दोस्तों आपको वो ट्रिक भी बता देते है जिनसे आप इन राज्यों को आसानी से याद कर सकोगे।


मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों को याद करने की ट्रिक 


ट्रिकः-     गुमराउछ


क्र ट्रिक   राज्य

1. गु गुजरात

2. महाराष्ट्र

3. रा राजस्थान

4. उत्तरप्रदेश

5. छत्तीसगढ़


तो दोस्तो ये एक आसान सी और बढ़ीया ट्रिक है जिसे पढ़कर और याद करके आप अपने किसी भी परिक्षा में कर्क रेखा मध्यप्रदेश के कितने जिलों से होकर गुजरती है के उत्तर आसानी से व त्वरित रूप से दे पायेंगें।


आशा करता हॅु दोस्तों आपको हमारे द्वारा बतायी गई जानकारी पसंद आयी होगी  और उम्मीद करता हॅु इस जानकारी को प्राप्त कर आप किसी भी परिक्षा में इस पोस्ट में बताये गये टॉपीक्स से संबंधित किसी भी प्रश्न का आसानी से जवाब दे पायेंगंे।

यदि आपको हमारे द्वारा प्रोवाईड की गयी जानकारी tricks, नोटस पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो और दोस्तों को शेयर करे साथ ही अन्य सोशल मिडिया के प्लेटफार्मस् पर इस आर्टिकल को शेयर करें जिससे अन्य लोगों को भी आर्टिकल से जुडी जानकारी और अच्छे नोट्स प्राप्त करने में आसानी हो।

दोस्तों यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है या आप इस पोस्ट में कोई टॉपीक छुट गया हो या हमारे द्वारा कोई गलत जानकारी प्रेषित की गई हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखे या आप कांटेक्ट अस पेज पर जाकर किसी भी प्रश्न को लिख सकते हैं जो मुझे मेल पर प्राप्त हो जायेगा। उसके द्वारा में आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा।


और पढेंः-


कर्क रेखा किसे कहते हैं? पढने के लिए यहां क्लिक करें।


कर्क रेखा विश्व के कितने देशों से होकर गुजरती है याद करने की ट्रिक पढने के लिए यहां क्लिक करें।


कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है याद करने की ट्रिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे।


कर्क रेखा मध्यप्रदेश के कितने जिलों से होकर गुजरती है याद करने की ट्रिक 02 पढ़ने केे लिए यहां क्लिक करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ