header ads

बोना ग्रह किसे कहते हैं बोने ग्रह की परिभाषा dwarf planets in hindi

बोना ग्रह किसे कहते हैं बोने ग्रह की परिभाषा dwarf planets in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नये ब्लॉग पर आज के ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं कि बोने ग्रह किसे कहते हैं या डवार्फ प्लेनेट्स किसे कहतें हैं? 


तो दोस्तों चलिए शुरूआत करतें हैं आज के इस मजेदार आर्टीकल के बारे में।


बोने ग्रह किसे कहते हैं या डवार्फ प्लेनेट्स किसे कहतें हैं? 


बोने ग्रह का अर्थः- 

बोना ग्रह उस ग्रह को कहा जाता है जो सूर्य की परिक्रमा एक निश्चित कक्षा में नहीं करता है साथ ही बौने ग्रह के कोई उपग्रह भी नहीं होते हैं।

तो दोस्तों चलिए दोस्तों अब हम उस परिभाषा का भी अध्ययन कर लेते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय खगोल संघ के द्वारा दी गई है। 


अंतर्राष्ट्रीय खगोल संघ 2006- बौना ग्रह की परिभाषा


बौना ग्रह वह खगोलिय पिंड है जोः-


1. सूर्य के चारो ओर परिक्रमा करता हो।


2. एक गोल आकार ग्रहण करने हेतु पर्याप्त मात्रा में द्रव्यमान हो।


3. जिसकी एक निश्चित कक्षा न हो।


4. कोई उपग्रह न हो।


5. उदाहरणः- सेरस, प्लुटो, ह्यूमा, मेकमेक और एरिस


6. सेरस नामक बौने ग्रह की खोज इटली के खगोलशास्त्री पियाजी ने की थी। यह भी बौने ग्रह की श्रेणी में रखा गया है।


इस प्रकार बौने ग्रह कहलवाने के लिए किसी भी खगोलिय पिंड़ के द्वारा उपर्युक्त मानदंडों को पुरा अत्यंत आवश्यक है तभी वे बौने ग्रह कहलायेंगें।

वर्ष 2006 में अंतर्राष्ट्रीय खगोल संघ की 26 वी बैठक में प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से निकालकर बौने ग्रह में शामिल किया गया है। 


तो दोस्तों आईये हम प्लुटो ग्रह के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

बोना ग्रह किसे कहते हैं बोने ग्रह की परिभाषा dwarf planets in hindi

बोना ग्रह किसे कहते हैं बोने ग्रह की परिभाषा dwarf planets in hindi



प्लुटो ग्रहः-


1. यह क्युपर बेल्ट में स्थित एक बर्फीला ग्रह है।


2. प्लूटो दुसरा सबसे बड़ा बौना ग्रह है।


3. प्लुटो ग्रह को क्लाइड टोम्बों के द्वारा 1930 में खोजा गया था। 


4. प्लुटो पहला व बड़ा खगोलिय पिंड़ है जो कि क्युपर बेल्ट में खोजा गया है। 


5. अंतर्राष्ट्रीय खगोल संघ की 26 बैठक सन् 2006 में प्राग चैक गणराज्य में बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से प्लुटो को ग्रह की श्रेणी से निकालकर बौने ग्रह में शामिल किया गया है।


6. 2005 में खोजा गया एरिस नामक बौना ग्रह प्लुटो से 27 प्रतिशत अधिक बड़ा हैं।

आशा करता हॅु दोस्तों आपको हमारे द्वारा बतायी गई बोने ग्रह किसे कहते हैं या डवार्फ प्लेनेट्स किसे कहतें हैं? जानकारी पसंद आयी होगी  और उम्मीद करता हॅु इस जानकारी को प्राप्त कर आप किसी भी परिक्षा में इस पोस्ट में बताये गये टॉपीक्स बोने ग्रह किसे कहते हैं या डवार्फ प्लेनेट्स किसे कहतें हैं?  से संबंधित किसी भी प्रश्न का आसानी से जवाब दे पायेंगंे।


यदि आपको हमारे द्वारा प्रोवाईड की गयी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो और दोस्तों को share करे साथ ही अन्य सोशल मिडिया के प्लेटफार्मस् पर इस आर्टिकल को share करें जिससे अन्य लोगों को भी इस प्रकार की जानकारी और अच्छे नोट्स प्राप्त करने में आसानी हो।


दोस्तों यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है या आप इस पोस्ट बोने ग्रह किसे कहते हैं या डवार्फ प्लेनेट्स किसे कहतें हैं? में कोई टॉपीक छुट गया हो या हमारे द्वारा कोई गलत जानकारी प्रेषित की गई हो तो आप comment box में अपनी समस्या लिखे या आप contact us page पर जाकर किसी भी प्रश्न को लिख सकते हैं जो मुझे मेल पर प्राप्त हो जायेगा। उसके द्वारा में आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा।

knowledge with ishwar 

Thanks for reading my article


और पढ़ेः-

1. आकाशगंगा किसे कहतें हैं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2. तारे किसे कहतें हैं? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

3. ब्रह्मांड के बारे में रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ