इंदौर संभाग और उसके जिलों को याद करने की ट्रिक
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के आर्टीकल में हम आपको बताने वाले हैं इंदौर संभाग और उसके जिलों को याद करने की ट्रिक
तो दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलते हैं ब्लॉग की ओरः-
प्रिय पाठकों trick याद करने के ऐसा सरल तरीका है जिससे आप मुश्किल से मुश्किल प्रश्न या बात को आसानी से लंबे समय तक याद रख सकते हो और जिससे आपको भूलने की समस्या से निजात भी मिल जाएगी तो चलिए
हम आपको एक ऐसी ही शानदार trick बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से मध्यप्रदेश के संभागों ओर उनके अंतर्गत आने वाले जिलों को हमेशा के लिए याद कर पाएंगे, व समझ पाएंगेओर यदि किसी बजी प्रतियोगी परीक्षा में इनसे सम्बंधित कोई प्रश्न आ जायेगा तो आप उसे छोड़कर नही आएंगे।
तो चलिए, हम शुरुआत करते हैं।
सबसे पहले आपको इंदौर संभाग ओर उसके जिलों की संख्या से अवगत कराते हैं-
इंदौर संभाग
(1) बड़वानी
(2) बुरहानपुर
(3) खंडवा
(4) खरगोन
(5) इंदौर
(6) झाबुआ
(7) धार
(8) अलीराजपुर
आइये दोस्तो अब वो trick भी देख लेते है जिनसे हम इंदौर संभाग ओर उनके जिलो को याद कर सकते हैं।
इंदौर संभाग को याद रखने की ट्रिक
ट्रिक:- "बड़े बुडे खंडवा खरगौन से इधर झोला लेकर आये।"
क्र. Trick जिले
1. बड़े बड़वानी
2. बुड़े बुराहनपुर
3. खंडवा खंडवा
4. खरगौन खरगौन
5. इ-धर इंंदौर
6. इ-धर धार
7. झोला झाबुआ
8. आये अलीराजपुर
ट्रिक का अर्थः- इसमें बडे़ से बड़वानी, बुडे से बुरहानपुर, खंडवा का खंडवा, खरगौन का खरगौन, इधर के इ से इंदौर तथा धर से धार, झोला के झो से झाबुआ तथा आये के आ से अलिराजपुर आएगा।
इस प्रकार इंदौर संभाग में प्रमुख 08 जिले आऐंगें।
यदि आपको हमारे द्वारा प्रोवाईड (provide) की गयी जानकारी (information) पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर (share) करे साथ ही अन्य सोशल मिडिया (social media) के प्लेटफार्मस् (plateform) पर इस आर्टिकल (article) को शेयर (share) करें जिससे अन्य लोगों को भी इस प्रकार की समस्याओं को सुलझाने में आसानी हो।
दोस्तों यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है, तो आप कमेंट बॉक्स (comment box) में अपनी समस्या लिखे या आप कांटेक्ट अस (contact us) पेज (page) पर जाकर किसी भी प्रश्न को लिख सकते हैं जो मुझे मेल पर प्राप्त हो जायेगा। उसके द्वारा में आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा।
0 टिप्पणियाँ