header ads

भोपाल संभाग और उसके जिलों को याद करने की trick

भोपाल संभाग और उसके जिलों को याद करने की trick



नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के आर्टीकल में हम आपको बताने वाले हैं भोपाल संभाग और उसके जिलों को याद करने की ट्रिक

तो दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलते हैं ब्लॉग की ओरः-


 प्रिय पाठकों trick याद करने के ऐसा सरल तरीका है जिससे आप मुश्किल से मुश्किल प्रश्न या बात को आसानी से लंबे समय तक याद रख सकते हो और जिससे आपको भूलने की समस्या से निजात भी मिल जाएगी तो चलिए


 हम आपको एक ऐसी ही शानदार trick बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से मध्यप्रदेश के संभागों ओर उनके अंतर्गत आने वाले जिलों को हमेशा के लिए याद कर पाएंगे, व समझ पाएंगेओर यदि किसी बजी प्रतियोगी परीक्षा में इनसे सम्बंधित कोई प्रश्न आ जायेगा तो आप उसे छोड़कर नही आएंगे।


तो चलिए, हम शुरुआत करते हैं।


सबसे पहले आपको भोपाल संभाग ओर उसके जिलों की संख्या से अवगत कराते हैं-

(1) भोपाल संभाग


(1) भोपाल 

(2) विदिशा

(3) कटनी

(4) सीहोर

5) रायसेन

चलिये दोस्तों अब वो ट्रिक भी देख लेते हैं जिसे जानकर आप आसानी से भोपाल संभाग और उसके जिलों को याद कर पायेंगें।

1. भोपाल संभाग की ट्रिक



ट्रिक:-.      भाई विदिशा का सहरा पहनेगा।


ट्रिक का अर्थः-      इसमें भाई के भा से भोपाल, विदिशा से विदिशा, की से कटनी, सहरा के स से सिहोर तथा र से रायसेन आएगा ।


इस प्रकार भोपाल संभाग में 05 जिले आएगे



दोस्तों ऐसी जानकारी के लिए हमसे जुडे़ रहें।

यदि आपको हमारे द्वारा प्रोवाईड (provide) की गयी जानकारी (information) पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर (share) करे साथ ही अन्य सोशल मिडिया (social media) के प्लेटफार्मस् (plateform) पर इस आर्टिकल (article) को शेयर (share) करें जिससे अन्य लोगों को भी इस प्रकार की समस्याओं को सुलझाने में आसानी हो।


knowldegewithishwar.blogspot.com

दोस्तों यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है, तो आप कमेंट बॉक्स (comment box) में अपनी समस्या लिखे या आप कांटेक्ट अस (contact us) पेज (page) पर जाकर किसी भी प्रश्न को लिख सकते हैं जो मुझे मेल पर प्राप्त हो जायेगा। उसके द्वारा में आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा।


"knowledge with ishwar"

और पढ़ेंः-








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ