header ads

NCERT class 6th social science bhugol chapter 08 Solutions in hindi भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी

NCERT class 6th social science bhugol chapter 08 Solutions in hindi भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी


नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग knowledgewithishwar.blogspot.com के आर्टीकल NCERT class 6th social science lesson 08 Solutions in hindi भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी  में आज के आर्टीकल में हम अध्ययन करने वाले हैं हमारी NCERT की श्रंृखला की कक्षा 6 टी के सामाजिक विज्ञान के भाग- पृथ्वी हमारा आवास के अध्याय- 08 भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी


तो आइये दोस्तों शुरूआत करतें है- NCERT class 6th social science lesson 08 Solutions in hindi भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी


   भाग- पृथ्वी हमारा आवास

    अध्याय- 08  भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी

प्रश्नों का अभ्यास

(पाठ्यपुस्तक में से)


Chapter -08  India: Climate Vegetation and Wildlife


आंतरिक प्रश्न :-


(i) अगर किसी वर्ष मानसूनी वर्षा कम हो या नहीं हो तो क्या होगा ? सही उत्तर पर चिह्न ( ✔️ ) लगाओ । 
(1) फसल प्रभावित होगी / नहीं होगी
(2) कुएँ के पानी का स्तर ऊपर जाएगा / नीचे चला जाएगा
(3) गर्मी का मौसम लंबा होगा / छोटा होगा

उत्तर:-
(i)-
(1)- फसल प्रभावित होगी
(2)- कुएँ के पानी का स्तर नीचे चला जाएगा
(3)- गर्मी का मौसम लंबा होगा


नोट:- ncert book पेज नंबर -63 पर चित्र देखे।


(ii) शिकारी बाघों को क्यों मारते हैं ?

(iii) हमारे वनों से अगर बाघ खत्म हो जाएँ तो क्या होगा ? 

(iv) क्या आपने कभी बाघ आरक्षित क्षेत्र या ऐसे चिड़ियाघर देखे हैं जहाँ बाघों को रखा जाता है ?

उत्तर:-
(ii) बाघ से शिकारियों को बहुमुल्य खालें, हड्डियॉ, नाखुन तथा मांस की प्राप्त होती है इसिलिए शिकारी बाघों को मारते हैं।

(iii) हमारे वनों से अगर बाघ खत्म हो जायें तो संसार से एक खुबसुरत व ताकतवर वन्य प्रजाती हमेशा हमेशा के लिए लुप्त हो जायेगी साथ ही इसका पारिस्थितिक तंत्र पर भी विपरित प्रभाव पड़ेगा। 

(iv) छात्र स्वयं हल करें। 

प्रश्नों का अभ्यास

(पाठ्यपुस्तक में से)


1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए । 

(I) कौन - सी पवन भारत में वर्षा लाती है ? यह इतनी महत्त्वपूर्ण क्यों है ? 

उत्तरः- भारत में वर्षा मानसुनी पवनों से होती है। भारत की कृषि वर्षा पर निर्भर है। अच्छे मानसून का मतलब है पर्याप्त वर्षा तथा प्रचुर मात्रा में फसलों का उत्पादन। इसी कारण भारतीय कृषि को मानसुन का जुआ भी कहा जाता है।


(11) भारत के विभिन्न मौसमों के नाम लिखिए । 

उत्तरः- भारत के प्रमुख मौसमः- भारत के प्रमुख मौसम निम्नलिखित है। 

1.दिसंबर से फरवरी तक ठंडा मौसम (सर्दी)

2. मार्च से मई तक गर्म मौसम (गर्मी)

3. जून से सितंबर तक दक्षिण- पश्चिम मानसून का मौसम (वर्षा)

4. अक्टूबर और नबंबर में मानसून के लौटने का मौसम (शरद)


(III) प्राकृतिक वनस्पति क्या है ? 

उत्तरः-घास, झाड़ियां तथा पैधे जो बिना मनुष्य की सहायता के उपजते हैं उन्हें प्राकृतिक वनस्पति कहा जाता है।


2. सही उत्तर चिह्नित (✔️) कीजिए । 


(1) विश्व में सबसे अधिक वर्षा वाला क्षेत्र कौन - सा है 

क. मुंबई 

ख. आसनसोल 

ग. मौसिनराम



(II) जंगली बकरी तथा हिम तेंदुए कहाँ पाए जाते हैं ?   

क. हिमालय क्षेत्र में 

ख. प्रायद्वीपीय क्षेत्र में

ग. गिर वन में


(111) दक्षिण - पश्चिम मानसून के समय आर्द्र पवनें कहाँ बहती है ? 

क. स्थल से समुद्र की ओर 

ख. समुद्र से स्थल की ओर 

ग. पठार से मैदान की ओर 


उत्तरः- 

(i)    ग. मौसिनराम 

(ii)  क. खारे जल में

(iii) ग. उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन


3. खाली स्थान भरें ।

(1) गर्मी में दिन के समय शुष्क तथा गर्म पवनें चलती हैं जिन्हें .............................कहा जाता है । 

(II) आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में ....................... के मौसम में बहुत अधिक मात्रा में वर्षा होती है । 

(111) गुजरात के ............................... वन  ..…............…...…..  का निवास है ।


उत्तरः-

(i) लू

(ii) लौटते मानसून

(iii) गिर, एशियाई शैरों


नोटः- विद्यार्थी स्वयं हल करें।

 आओ कुछ करें-

 1. अपने आस - पास के वृक्षों की सूची बनाएँ , वनस्पति , जंतुओं एवं पक्षियों के चित्र इकट्ठा करें तथा उन्हें अपनी कॉपी पर चिपकाएँ । 

2. अपने घर के पास एक पौधा लगाएँ तथा उसकी देखभाल करें एवं कुछ महीने के भीतर उसमें आए परिवर्तनों का अवलोकन करें ।

3. क्या आपके आस-पास के क्षेत्र में कोई प्रवासी पक्षी आता है ? उसको पहचानने की कोशिश करें। सर्दी के मौसम में विशेष ध्यान दें।

4.  बड़ो के साथ अपने शहर के चिड़ियाघर या नजदीक के वन या पशुविहार को देखने जाएँ।वहाँ विभिन्न प्रकार के वन्य जीवन को ध्यानपूर्वक देखें ।  


आशा करता हॅु दोस्तों आपको आज का आर्टीकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल मे NCERT की श्रंृखला की कक्षा 6 टी के सामाजिक विज्ञान के भाग- पृथ्वी - हमारा आवास के अध्याय- 08 भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी से संबंधित सभी महत्वपूर्व प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो गये होंगें।


दोस्तों NCERT class 6th social science lesson 08 Solutions in hindi अध्याय- 08 भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन है तो आप निशंक होकर हमसे पुछ सकते हैं हम आपकी जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास करेंगे इसके लिए आप कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं साथ ही यदि हमें अध्ययन से संबंधित कोई सुझाव देना चाहतें है कोंटेक्ट अस पेज के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। आपके सुझावों का जवाब देने का हम प्रयास करेंगें। 


तो दोस्तों यदि आपकों आज का हमारा यह टॉपीक पसंद आया है तो आप इसे लाइक जरूर करें साथ ही अपने मित्रोें और सहयोगियों पर इसे शेयर जरूर करें। जिससे उन्हें इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां हमारे ब्लॉग के माध्यम से प्राप्त होती रहें।


और पढें़ः- 

 अध्याय - 01      सौरमंडल में पृथ्वी

 अध्याय - 02      ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर

 अध्याय - 03      पृथ्वी की गतियॉ

 अध्याय - 04      मानचित्र

 अध्याय - 05      पृथ्वी के प्रमुख परिमंडल

 अध्याय - 06      पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

 अध्याय - 07       हमारा देशः भारत

 अध्याय - 08             भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी


thanks for reading my article

knowledge with ishwar

NCERT class 6th social science के सभी अध्यायों का क्रमवार अध्ययन करने व क्रमवार नोट्स प्राप्त करनें के लिए यहां क्लिक करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ