header ads

NCERT class 6th social science lesson-02 solutions ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर in hindi

NCERT class 6th social science lesson-02 solutions ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर  in hindi


नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग knowledgewithishwar.blogspot.com के आर्टीकल में आज के आर्टीकल में हम अध्ययन करने वाले हैं हमारी NCERT की श्रंृखला की कक्षा 6 टी के सामाजिक विज्ञान के भाग- पृथ्वी हमारा आवास के अध्याय 02 - ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर 


तो आइये दोस्तों शुरूआत करतें है


अध्याय 02 - ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर 


1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए।


(1)  पृथ्वी का सही आकार क्या है?

उत्तरः- हमारी पृथ्वी पूर्ण रूप से गोलाकार नहीं है। यह उत्तर एवं दक्षिण ध्रुवों पर थोड़ी चपटी तथा मध्य में थोड़ी उभरी हुई है। इस प्रकार हमारी पृथ्वी सेब के समान है। पृथ्वी के आकार को जियोड कहतें हैं। 


(2) ग्लोब क्या है?

उत्तरः- ग्लोब पृथ्वी का एक नमुना है। ग्लोब लघु रूप में पृथ्वी का वास्तविक प्रतिरूप है। जिस पर सभी देशों, महाद्विपों तथा महासागरों को उनके सही आकार तथा स्थान पर दर्शाया जाता है। इसकी सहायता से पृथ्वी का अध्ययन सुगमता से किया जा सकता है।


(3) कर्क रेखा का अक्षांशिय मान क्या है?

उत्तरः- कर्क रेखा का अक्षांशिय मान 23 1/2 डिग्री उत्तरी अक्षांश है।


(4) पृथ्वी के तीन ताप कटिबंध कौन-से हैं?

उत्तरः- पृथ्वी के प्रमुख तीन ताप कटिबंध निम्नलिखित हैः-

1. उष्ण कटिबंध

2. शितोष्ण कटिबंध

3. शित कटिबंध 


(5) अक्षांश एवं देशांतर रेखायें क्या है?

उत्तरः- अक्षांश व देशांतर रेखायेंः-  पृथ्वी के अध्ययन को आसान व सुगम बनाने के लिए इसके ग्लोब पर जो काल्पनिक रेखायें खिंची गयी है उन्हें ही अक्षांश व देशांतर रेखायें कहा जाता है।

1. अक्षांश रेखायेंः- पृथ्वी के ग्लोब पर काल्पनिक खिंचीं हुई क्षैतिज रेखायें अक्षांश रेखायें कहलाती है। यह रेखायें पूर्व से पश्चिम की ओर विषुवत वृत के समांतर ध्र्रुवों तक खींचीं गई है।

2. देशांतर रेखायेंः- पृथ्वी के ग्लोब पर खिंचीं हुई ऊर्ध्वाधर रेखाएं जो उत्तरी व दक्षिणी ध्रुवों पर जाकर मिलती है। देशांतर रेखायें कहलाती है। यह विषुवत वृत्त को काटती है। इन रेखाओं की लंबाई समान होती है। 


(6) ऊष्मा की सबसे अधिक मात्रा उष्ण कटिबंध क्यों प्राप्त करते हैं?

उत्तरः-कर्क रेखा एवं मकर रेखा के बीच के सभी अक्षांशों पर सूर्य वर्ष में एक बार दोपहर में सिर के ठीक ऊपर होता है इसलिए इस क्षेत्र में सबसे अधिक ऊष्मा प्राप्त होती है।


(7) जब भारत में शाम के 5ः30 बजते हैं, तब लंदन में दोपहर के 12 क्यों बजते हैं?

उत्तरः-भारत देश ग्रिनविच रेखा के पूर्व 82° 30' में स्थित है। इस प्रकार भारत का समय लंदन के समय से 5 घंटे 30 मिनिट आगे है क्योंकि देशांतर के प्रत्येक अंश या डिग्री में 4 मिनीट का अंतर पाया जाता है। इसलिए जब लंदन में दोपहर के 12 बजते हैं तो भारत में शाम के 5ः30 बजे होते हैं। 


NCERT class 6th social science lesson-02 solutions ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर  in hindi


2. सही उत्तर चिह्नित ( ✔️) कीजिए।

(1) प्रमुख याम्योत्तर का मान है-

क. 90°

ख.

ग. 60°


(2) शीत कटिबंध किसके नजदीक पाया जाता है?

क. ध्रवों

ख. विषुवत वृत्त

ग. कर्क रेखा


(3) देशांतरों की कुल संख्या है- 

क. 360

ख. 180

ग. 90


(4) दक्षिण ध्रुव वृत्त स्थित है-

क. उत्तरी गोलार्द्ध में

ख. दक्षिणी गोलार्द्ध में

ग. पूर्वी गोलार्द्ध में


(5) ग्रिड किसका जाल है- 

क. अक्षांशों (समानांतर) रेखाओं एवं देशांतरिय याम्योत्तरों का

ख. कर्क रेखा एंव मकर रेखा का

ग. उत्तर ध्रुव एवं दक्षिण ध्रुव का



उत्तरः-

(1) ख. 0°

(2) ध्रवों

(3) 360 

(4) उत्तरी गोलार्द्ध में

(5) क. अक्षांशों (समानांतर) रेखाओं एवं देशांतरिय याम्योत्तरों का


knowledge with ishwar



3. खाली स्थान भरें।


(1) मकर रेखा......................... पर स्थित है।

(2) भारत का मानक याम्योत्तर ......................... है।

(3) 0° याम्योत्तर को ......................... के नाम से जाना जाता है। 

(4) देशांतरों के बीच की दूरी ......................... की तरफ घटती जाती है।

(5) उत्तर ध्रुव वृत्त ......................... गोलार्द्ध में स्थित है।


उत्तरः-


(1) 22 1/2° दक्षिण

(2) 82° 1/2' पूर्व ( 82°30' पूर्व)

(3) प्रधान मध्याह्न रेखा

(4) ध्रवों

(5) दक्षिण


आओ कुछ करें


1. पृथ्वी के अक्ष, विषुवत वृत्त, कर्क रेखा एवं मकर रेखा , उत्तर ध्रुव वृत्त तथा दक्षिण ध्रुव वृत्त को दर्शाते हुए एक चित्र बनाएॅं।

उत्तर:-

NCERT class 6th social science lesson-02 solutions ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर  in hindi



आशा करता हॅु दोस्तों आपको आज का आर्टीकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल मे NCERT की श्रंृखला की कक्षा 6 टी के सामाजिक विज्ञान के भाग- पृथ्वी - हमारा आवास के अध्याय 02 - ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर  से संबंधित सभी महत्वपूर्व प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो गये होंगें।


दोस्तों अध्याय 02 से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन है तो आप निशंक होकर हमसे पुछ सकते हैं हम आपकी जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास करेंगे इसके लिए आप कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं साथ ही यदि हमें अध्ययन से संबंधित कोई सुझाव देना चाहतें है कोंटेक्ट अस पेज के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। आपके सुझावों का जवाब देने का हम प्रयास करेंगें। 


तो दोस्तों यदि आपकों आज का हमारा यह टॉपीक पसंद आया है तो आप इसे लाइक जरूर करें साथ ही अपने मित्रोें और सहयोगियों पर इसे शेयर जरूर करें। जिससे उन्हें इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां हमारे ब्लॉग के माध्यम से प्राप्त होती रहें।


और पढें़ः- 


 अध्याय - 01      सौरमंडल में पृथ्वी

 अध्याय - 02      ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर

 अध्याय - 03      पृथ्वी की गतियॉ

 अध्याय - 04      मानचित्र

 अध्याय - 05      पृथ्वी के प्रमुख परिमंडल

 अध्याय - 06      पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप

 अध्याय - 07       हमारा देशः भारत

 अध्याय - 08-           भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी


thanks for reading my article

knowledge with ishwar

NCERT class 6th social science के सभी अध्यायों का क्रमवार अध्ययन करने व क्रमवार नोट्स प्राप्त करनें के लिए यहां क्लिक करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ