NCERT class 6th social science lesson 07 Solutions in hindi हमारा देशः भारत
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग knowledge with ishwar के आर्टीकल NCERT class 6th social science lesson 07 Solutions in hindi हमारा देशः भारत में आज के आर्टीकल में हम अध्ययन करने वाले हैं हमारी NCERT की श्रंृखला की कक्षा 6 टी के सामाजिक विज्ञान के भाग- पृथ्वी हमारा आवास के अध्याय-07 हमारा देशः भारत
तो आइये दोस्तों शुरूआत करतें है- NCERT class 6th social science lesson 07 Solutions in hindi हमारा देशः भारत
भाग- पृथ्वी हमारा आवास
अध्याय-07 हमारा देशः भारत
Chapter -07 Our Country : India
प्रश्नों का अभ्यास
(पाठ्यपुस्तक में से)
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए ।
(1) भारत को कितने भौतिक भागों में विभाजित किया जा सकता है ? उनके नाम लिखिए ।
उत्तरः- भारत के भौतिक विभाजनः- भारत का भौतिक विभाजन को हम निम्नलिखित रूपों में समझ सकते हैंः-
1. हिमालय पर्वत
2. भारत का उत्तरी मैदान
3. भारतीय महा मरूस्थल
4. प्रायद्वीपीय पठार
5. तटीय मैदान
6. द्वीप समुह
( II ) भारत की स्थलीय सीमा सात देशों से जुड़ी है । उनके नाम लिखिए ।
उत्तरः- भारत की स्थलीय सीमा से जुडे़ प्रमुख देश निम्नलिखित हैः-
1. उत्तर पश्चिम में- अफगानिस्तान, पाकिस्तान जुड़े हैं।
2. उत्तर में- चीन, नेपाल तथा भुटान देश है।
3. पूर्व में - बांग्लादेश तथा म्यांमार जुड़े हैं।
( III ) कौन - सी दो प्रमुख नदियाँ अरब सागर में गिरती है ?
उत्तरः- नर्मदा एंव ताप्ती ऐसी दो प्रमुख नदियॉ है जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हुए अरब सागर में गिरती है।
( iv ) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र के द्वारा बनाए गए डेल्टा का नाम लिखिए ।
उत्तरः- बंगाल की खाड़ी में गंगा एवं ब्रह्मपुत्र नदियों के मुहाने पर सुंदरवन डेल्टा स्थित है।
( v ) भारत में कितने राज्य तथा कितने केंद्रशासित प्रदेश है ? किन दो राज्यों की राजधानी एक ही है ?
उत्तरः- भारत में 28 राज्य तथा 7 केंद्र शासित प्रदेश है। पंजाब व हरियाणा राज्य की एक ही राजधानी चंढ़ीगड़ है।
( vi ) उत्तरी मैदानों में अधिक जनसंख्या निवास करती हैं , क्यों ?
उत्तरः- उत्तरी मैदान में अधिक जनसंख्या के निवास के कारणः- उत्तरी मैदान में अधिक जनसंख्या के निवास के कारण निम्नलिखित है।
हिमालय के दक्षिण में भारत का उत्तरी मैदान स्थित है। ये मैदान समतल तथा सपाट है। ये मैदान सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा इनकी सहायक नदियों के द्वारा लाए गए जलोढ़ निक्षेपों से बने हैं। निदियो के ये मैदान कृषि के लिए उपजाउ भूमि प्रदान करते है। यही ंकारण है कि इन मैदान में जनसंख्या अधिक निवास करती है।
( vii ) लक्षद्वीप को प्रवाल द्वीप कहा जाता है , क्यों ?
उत्तरः- छोटे समुद्र जंतुओं के कंकाल को पॉलिप कहा जाता है। इन पॉलिप के एक स्थान पर एकत्र होने से द्वीप समुह का निर्माण होता है। जिन्हें प्रवाल द्विप कहा जाता है।
लक्षद्वीप का निर्माण इन प्रवालों से होने के कारण इसे प्रवाल द्वीप कहा जाता है।
2. सही उत्तर चिह्नित ( ४ ) कीजिए ।
(1) हिमालय के सबसे दक्षिणी भाग को क्या कहा जाता है ?
क. शिवालिक
ख. हिमाद्रि
ग. हिमाचल
(II) सह्याद्रि को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
क. अरावली
ख. पश्चिमी घाट
ग. हिमाद्रि
(III) पाक जलसंधि किन देशों के बीच स्थित है ?
क. श्रीलंका तथा मालदीव
ख. भारत तथा श्रीलंका
ग. भारत तथा मालदीव
(iv) अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपसमूह कौन - से हैं ?
क. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
ख. लक्षद्वीप द्वीपसमूह
ग. मालदीव
(v) भारत की सबसे पुरानी पर्वत शृंखला कौन - सी है ?
क. अरावली
ख. पश्चिमी घाट
ग. हिमालय
उत्तरः-
(i) क. शिवालिक
(ii) ख पश्चिमी घाट
(iii) ख भारत तथा श्रीलंका
(iv) क अरावली
( v) ख लक्षद्वीप द्वीप समुह
3. खाली स्थान भरें ।
(1) भारत का क्षेत्रफल लगभग ....................... है ।
(ii) महान हिमालय को ..............................नाम से भी जाना जाता है ।
(111) क्षेत्रफल की दृष्टि से...............................भारत का सबसे बड़ा राज्य है ।
(iv) नर्मदा नदी .......................... सागर में गिरती है ।
(v) ............................भारत के लगभग मध्य भाग से होकर गुजरने वाली अक्षांश रेखा है ।
उत्तरः-
(i) 32,87,263 वर्ग किमी
(ii) हिमाद्री
(iii) राजस्थान
(iv) अरब
(v) कर्क रेखा
नोटः- विद्यार्थी स्वयं करें
मानचित्र कार्य :- |
1. भारत के रेखा मानचित्र पर निम्नलिखित को चिह्नित कीजिए । ( i ) कर्क रेखा ( ii ) भारत का मानक याम्योत्तर ( iii ) जिस राज्य में आप निवास करते हैं । ( iv ) अंडमान द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप द्वीपसमूह ( v ) पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट । |
आशा करता हॅु दोस्तों आपको आज का आर्टीकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल मे NCERT की श्रंृखला की कक्षा 6 टी के सामाजिक विज्ञान के भाग- पृथ्वी - हमारा आवास के अध्याय-07 हमारा देशः भारत से संबंधित सभी महत्वपूर्व प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो गये होंगें।
दोस्तों NCERT class 6th social science lesson 07 Solutions in hindi अध्याय-07 हमारा देशः भारत से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन है तो आप निशंक होकर हमसे पुछ सकते हैं हम आपकी जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास करेंगे इसके लिए आप कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं साथ ही यदि हमें अध्ययन से संबंधित कोई सुझाव देना चाहतें है कोंटेक्ट अस पेज के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। आपके सुझावों का जवाब देने का हम प्रयास करेंगें।
तो दोस्तों यदि आपकों आज का हमारा यह टॉपीक पसंद आया है तो आप इसे लाइक जरूर करें साथ ही अपने मित्रोें और सहयोगियों पर इसे शेयर जरूर करें। जिससे उन्हें इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां हमारे ब्लॉग के माध्यम से प्राप्त होती रहें।
और पढें़ः-
अध्याय - 01 सौरमंडल में पृथ्वी |
अध्याय - 02 ग्लोबः अक्षांश एवं देशांतर |
अध्याय - 03 पृथ्वी की गतियॉ |
अध्याय - 04 मानचित्र |
अध्याय - 05 पृथ्वी के प्रमुख परिमंडल |
अध्याय - 06 पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप |
अध्याय - 07 हमारा देशः भारत |
अध्याय - 08 भारतः जलवायु, वनस्पति तथा वन्य प्राणी |
thanks for reading my article
knowledge with ishwar
0 टिप्पणियाँ